सुप्रीम कोर्ट के वकील को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस सुरक्षा की मांग की

Brij Nandan

27 July 2022 9:03 AM IST

  • सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली
    सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील विनीत जिंदल ने सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है। जिंदल का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

    विनीत ने दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

    लाइव लॉ से बात करते हुए विनीत जिंदल ने कहा कि जब वह रात 8:30 बजे अपने घर पहुंचे, तो उन्हें एक पेपर मिला, जिस पर लिखा था- "अल्लाह का पैगाम है विनीत जिंदल, तेरा भी सर तन से जुदा करेंगे जल्द ही।"

    जिंदल ने लाइव को बताया कि इससे पहले भी उन्हें विदेशों से फोन आ चुके हैं, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।

    विनीत जिंदल ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है-

    "मुझे और मेरे परिवार के जीवन को खतरा है।"

    इसके साथ ही जिंदल ने अजमेर दरगाह से जुड़े खादिम और अंजुमन कमेटी के सचिव अदील चिश्ती के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले जिंदल ने काली देवी की अपमानजनक पोस्ट के लिए लीना मणिमेकलाई के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी।

    Next Story