जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में शपथ ली; सुप्रीम कोर्ट में जजों के स्वीकृत सभी 34 पद भर गए
Brij Nandan
13 Feb 2023 11:13 AM IST
जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जजों के रूप में शपथ ली। जस्टिस राजेश बिंदल इलाहाबाद हाईकोर्ट और जस्टिस अरविंद कुमार गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे।
भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने सभी जजों की उपस्थिति में उन्हें पद की शपथ दिलाई।
उनकी नियुक्तियों के साथ, सुप्रीम कोर्ट में जजों के स्वीकृत सभी 34 पद भर गए हैं। आखिरी बार सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों की पूरी ताकत सितंबर 2019 से नवंबर 2019 के दौरान थी।
31 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पदोन्नति के लिए उनके नामों की सिफारिश की थी। केंद्र ने 10 फरवरी को उनकी नियुक्तियों को अधिसूचित किया।
सुप्रीम कोर्ट में एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। पिछले सोमवार को पांच जजों- जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस संजय करोल, जस्टिस पीवी संजय कुमार, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस मनोज मिश्रा ने शपथ ली थी।