Breaking- जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली

Brij Nandan

19 May 2023 10:52 AM IST

  • Breaking- जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली

    आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन ने आज सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली।

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 16 मई को उनकी पदोन्नति की सिफारिश की थी। केंद्र सरकार ने दो दिनों के भीतर उनकी नियुक्तियों को अधिसूचित किया था। उनकी नियुक्ति के साथ, सुप्रीम कोर्ट के स्वीकृत 34 जजों की संख्या पूरी हुई।



    जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की पिछले सप्ताह (रविवार, 12 मई) और जस्टिस एमआर शाह (सोमवार, 15 मई) की हालिया सेवानिवृत्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट की वर्तमान कार्य शक्ति 34 पदों की स्वीकृत शक्ति के मुकाबले 32 हो गई थी। इसमें मुख्य न्यायाधीश शामिल हैं और 33 न्यायाधीश हैं। आने वाले महीनों में चार और न्यायाधीश सेवानिवृत्त होने वाले हैं, जिससे अतिरिक्त रिक्तियां सृजित होंगी।

    सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन, जिन्हें बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट की बेंच में नियुक्त किया गया है, वे 12 अगस्त, 2030 से 25 मई, 2031 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने की कतार में हैं।

    जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा मूल रूप से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से हैं। उन्हें 13 अक्टूबर 2021 को आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।

    https://hindi.livelaw.in/category/news-updates/justice-prashant-kumar-mishra-senior-adv-kv-viswanathan-supreme-court-judges-229038

    https://hindi.livelaw.in/category/news-updates/justice-prashant-kumar-mishra-senior-adv-kv-viswanathan-supreme-court-judges-229038



    Next Story