मुस्लिम पक्षकारों के वकील राजीव धवन ने कहा, "मुझे बाबरी केस से निकाल दिया गया है"
LiveLaw News Network
3 Dec 2019 10:15 AM IST
अयोध्या केस में मुस्लिम पक्षकारों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करने वाले वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने आरोप लगाया कि उन्हें केस से हटा दिया गया है।
अपने फेसबुक पोस्ट में धवन ने लिखा;
बाबरी केस से AOR एजाज मक़बूल ने उन्हें हटा दिया है , जो जमीयत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्होंने औपचारिक पत्र भेज दिया है जिसमें बिना किसी बाधा के 'बर्खास्तगी' को स्वीकार कर लिया गया है। अब वो पुनर्विचार या मामले में शामिल नहीं हैं।
धवन ने लिखा, "मुझे सूचित किया गया है कि मदनी ने संकेत दिया कि मुझे मामले से हटा दिया गया है क्योंकि मैं अस्वस्थ हूं। यह कोरी बकवास है। उन्हें अपने वकील एजाज मक़बूल को मुझे बर्खास्त करने का निर्देश देने का अधिकार है लेकिन हटाने का कारण दुर्भावनापूर्ण और असत्य है।"
गौरतलब है कि सोमवार को ही जमीयत उलेमा ए हिंद ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में 9 नवंबर के फैसले पर पहली पुनर्विचार याचिका दाखिल की है।