नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया, NEET/JEE परीक्षाओं को शेड्यूल के मुताबिक कराने के लिए की हैं व्यापक व्यवस्‍थाएं

LiveLaw News Network

21 Aug 2020 9:13 PM IST

  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया, NEET/JEE परीक्षाओं को शेड्यूल के मुताबिक कराने के लिए की हैं व्यापक व्यवस्‍थाएं

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने घोषणा की है कि उसने NEET-2020 परीक्षा के लिए व्यवस्थाएं की है। परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी, और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।

    एजेंसी की ओर से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छता की व्यवस्‍था की जाएगी और और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा के संचालन में शामिल कर्मियों को एनटीए की एडवाइजरी के कार्यान्वयन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

    प्रेसनोट में कहा गया है,

    "एनटीए ने परीक्षाओं से पहले और बाद में केंद्रों की सफाई के लिए विस्तृत व्यवस्था की है, नए मास्क और दस्ताने (अनुरोध के अनुसार) दिए जाने की व्यवस्‍था की गई है।

    एनटीए ने केंद्र प्रबंधन में शामिल सभी कर्मियों के लिए COVID-19 के बारे में व्यापक एडवाइजरी तैयार की है। यह एडवाइजरी केंदीय मानव संसाधन ‌विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयार की गई है।"

    एनटीए ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों, डीजीपी और संबंध‌ित शहरों के डीएम/एसपी से अनुरोध किया है कि वे कानून और व्यवस्था की स्थिति, बिजली की आपूर्ति, उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों के आवागमन की सुविधा, परीक्षा केंद्रों पर भीड़ प्रबंधन आदि में सहयोग प्रदान करें।

    इससे पहले, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज NEET 2020 और JEE (मेन) की परीक्षा को स्‍थगित नहीं करने का फैसला किया। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उक्त परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी थी और कहा था कि यह 'छात्रों के करियर को संकट में डाल देगा'।

    जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई में पीठ ने याचिकाओं को खारिज़ करते हुए कहा था, 'COVID-19 के दौर में भी जीवन को चलते रहना चा‌हिए। क्या हम केवल परीक्षाओं को रोक सकते हैं? हमें चलते रहना चाहिए।"

    JEE (मेन) परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

    उल्लेखनीय है कि एनटीए ने दोनों परीक्षाओं के ‌लिए उम्मीदवारों को सेंटर के विकल्प को बदलने की अनुमति दी है। JEE में 99.07% उम्मीदवारों को और NEET में 99.87% उम्मीदवारों को पहली पसंद के सेंटरों की पेशकश की गई है।

    प्रेस नोट डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें


    Next Story