LIVE NOW वकीलों के डिप्रेशन और अन्य साइकोलॉजिकल समस्या पर मनोचिकित्सक डॉ. विक्रम पटेल का व्याख्यान
LiveLaw News Network
31 July 2020 4:30 PM IST
A Webinar On "Depression And Other Psychological Issues Among Lawyers" By Dr. Vikram Patel
लाइव लॉ के वेबिनार में डॉ. विक्रम पटेल (विख्यात मनोचिकित्सक और शोधकर्ता) " वकीलों को होने वाले डिप्रेशन और अन्य साइकोलॉजिकल मुद्दों पर अपने विचार रख रहे हैं।
विख्यात मनोचिकित्सक और शोधकर्ता डॉ. विक्रम पटेल "Depression And Other Psychological Issues Among Lawyers" विषय पर बात कर रहे हैं।
वेबिनार से लाइव जुड़िए।
डॉ. पटेल के बारे में
डॉ. विक्रम पटेल हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में ग्लोबल हेल्थ एंड सोशल मेडिसिन विभाग में ग्लोबल हेल्थ के प्रोफेसर हैं। वह लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन में मानद प्रोफेसर हैं (जहां उन्होंने 2008 में सेंटर फॉर ग्लोबल मेंटल हेल्थ की स्थापना की थी)।
वह यूके के एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज में फेलो हैं और कई डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञों और भारत सरकार की समितियों में सेवा दे चुके हैं। मानसिक विकारों के बोझ, गरीबी और सामाजिक नुकसान और उनकी रोकथाम और उपचार के लिए सामुदायिक संसाधनों के उपयोग पर उनका काम सराहनीय रहा है।
वह बाल विकास और किशोर स्वास्थ्य के क्षेत्रों में भी काम करते हैं। उन्हें टाइम पत्रिका ने 2015 में 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में सूचीबद्ध किया था।
उन्हें मानसिक स्वास्थ्य और संबंधित क्षेत्र में उनके योगदान के लिए कई पुरस्कार और प्रशंसा पत्र मिले हैं। हाल ही में ग्लोबल हेल्थ रिसर्च में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए उन्हें जॉन डर्कस कनाडा गेर्डनर ग्लोबल हेल्थ अवार्ड से सम्मानित किया गया।