Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

कोल घोटाला : CBI ने कहा, पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ जांच लगभग पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी फाइनल रिपोर्ट

LiveLaw News Network
9 Dec 2019 9:43 AM GMT
कोल घोटाला : CBI ने कहा, पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा के खिलाफ जांच लगभग पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी फाइनल रिपोर्ट
x

कोयला घोटाले के मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि CBI के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा द्वारा अपने घर पर कोल घोटाले के आरोपियों से मिलने के विजिटर रजिस्टर के आधार पर चल रही SIT जांच लगभग पूरी हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई फरवरी 2020 में होगी और तब तक सीबीआई अपनी अंतिम रिपोर्ट दाखिल करे।

वहीं सोमवार को सुनवाई के दौरान स्पेशल पीपी और वरिष्ठ वकील आरएस चीमा ने मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ को ये जानकारी देते हुए कहा कि वो प्रवर्तन निदेशालय के केस में पैरवी नहीं करना चाहते। इस पर पीठ ने कहा है कि चीमा और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता आपस में बात करें और कुछ नाम सुझाएं।

गौरतलब है कि 23 जनवरी 2017 को CBI के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा द्वारा अपने घर पर कोल घोटाले के आरोपियों से मिलने के विज़िटर रजिस्टर के आधार पर SIT से जांच के आदेश दिए थे। कोर्ट ने CBI निदेशक की देखरेख में SIT जांच के आदेश दिए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ये मामला बडे महत्व का है और कोर्ट आरोपों पर कुछ टिप्पणी नहीं कर रहा लेकिन पूर्व विशेष निदेशक एम एल शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रथम दृष्टतया ये केस बनता है और इसकी जांच होनी चाहिए। सीबीआई निदेशक टीम में दो लोगों की टीम बनाए और कोल घोटाले के विशेष अभियोजम वकील आरएस चीमा केस में सीबीआई निदेशक की मदद करेंगे।कोर्ट ने कहा था चूंकि मामला जनता से जुडा है इसलिए सीबीआई निदेशक जल्द मामले की जांच पूरी करें।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा था कि FIR दर्ज कर मामले की जांच SIT को सौंपी जाए या नहीं।

दरअसल कोल घोटाले के आरोपियों से मिलने और जांच में दखल देने का मामले में रंजीत सिंहा की मुश्किलें बढ गई थीं जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त CBI के पूर्व विशेष निदेशक एम एल शर्मा ने कोर्ट को सील कवर में रिपोर्ट सौंपी थी।

तत्कालीन AG मुकुल रोहतगी ने कोर्ट को बताया था कि ये रिपोर्ट सिन्हा के खिलाफ है। लेकिन उन्होंने कोल केसों को बंद करने के मामले में जांच अफसर की रिपोर्ट को नहीं पलटा।

रिपोर्ट में कहा गया कि रंजीत सिन्हा मामले में शामिल हैं और शक की सुईं उनकी तरफ है। प्रशांत भूषण ने सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के घर की विजिटिंग डायरी दी है, वो जेनुअन है। काफी लोग सिन्हा से घर पर मिले और इनमें कई कोल घोटाले और 2G घोटाले के आरोपी थे। हालांकि रंजीत सिन्हा इन आरोपों को बेबुनियाद ठहराते रहे और विजिटर डायरी पर सवाल उठाते रहे।

Next Story