प्रदूषण के कारण टहलने नहीं जा पा रहा हूं: सीजेआई सूर्यकांत ने कहा- वर्चुअल सुनवाई की रिक्वेस्ट पर विचार करने को तैयार
Amir Ahmad
26 Nov 2025 3:58 PM IST

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) सूर्यकांत ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से बाहर टहलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिन 55 मिनट टहलने के बाद उन्हें काफी दिक्कत हुई।
CJI सूर्यकांत ने यह बात तब कही जब सीनियर एडवोकेट राकेश द्विवेदी ने खराब सेहत के कारण SIR सुनवाई से छूट मांगी। CJI ने पूछा कि क्या उनकी हालत दिल्ली के मौसम से जुड़ी है, और द्विवेदी ने हां में जवाब दिया।
CJI ने कहा,
“मैं सिर्फ टहलता हूं। लेकिन अब वह भी मुश्किल हो गया है। कल मैं 55 मिनट तक टहला और सुबह तक मुझे दिक्कत होती रही।”
सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने भी इस चिंता का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने टहलना बंद कर दिया है।
सिब्बल ने कहा,
“हमारी उम्र में इस खराब हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है।”
द्विवेदी ने आगे कहा कि टहलने के बाद से ही उनकी सेहत खराब होने लगी।
CJI ने जब सुझाव दिया कि शाम को टहलना आसान हो सकता है तो सिब्बल ने मना कर दिया यह देखते हुए कि शाम को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 300-350 रहता है।
इसके बाद द्विवेदी ने रिक्वेस्ट की कि सुनवाई को वर्चुअल मोड में शिफ्ट कर दिया जाए। सिब्बल ने इस रिक्वेस्ट का समर्थन करते हुए कहा कि इसी तरह की एक अपील पहले पूर्व CJI बी आर गवई के सामने भी की गई थी।
CJI सूर्यकांत ने कहा कि वह इस सुझाव पर विचार करेंगे लेकिन बार से सलाह लेने के बाद ही।
CJI ने कहा,
“अगर ऐसा कोई फैसला लिया जाता है तो मैं बार को भरोसे में लेना चाहूंगा। अगर कुछ करना है अगर बार ऐसा सोचता है तो यह एक यूनिफॉर्म नियम होना चाहिए। सब कुछ ध्यान में रखते हुए अगर बार एसोसिएशन कोई प्रस्ताव देता है तो हम उस पर विचार करने के लिए तैयार रहेंगे। शाम को मैं संविधान दिवस कार्यक्रम में ऑफिस बेयरर्स से मिल रहा हूं। मैं आपके सुझाव उन तक पहुंचा दूंगा।”
द्विवेदी ने सुझाव दिया कि कम से कम 60 साल से ज़्यादा उम्र के वकीलों को कम-से-कम तब तक फिजिकल अपीयरेंस से छूट दी जाए जब तक कि प्रदूषण का लेवल बेहतर न हो जाए। हाल ही में जस्टिस पी एस नरसिम्हा ने दिल्ली की बिगड़ती हवा की क्वालिटी को देखते हुए वकीलों को वर्चुअल पेशी का ऑप्शन चुनने की सलाह दी थी।

