अयोध्या पर फैसले के बाद अन्य जजों के साथ गुवाहाटी पहुंचे CJI गोगोई ने कहा शुभकामनाएं चाहिए

LiveLaw News Network

11 Nov 2019 5:30 AM GMT

  • अयोध्या पर फैसले के बाद अन्य जजों के साथ गुवाहाटी पहुंचे CJI गोगोई ने कहा  शुभकामनाएं चाहिए

    शनिवार को अयोध्या मामले में ऐतिहासिक फैसला देने के बाद देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई समेत सुप्रीम कोर्ट के कई जज गुवाहाटी में आयोजित " कोर्ट्स ऑफ इंडिया" के लोकार्पण के दौरान मौजूद रहे।

    मुख्य न्यायाधीशरंजन गोगोई ने कहा,

    " यह शायद मेरा आखिरी सार्वजनिक समारोह है। मैं किसी भी विवादास्पद मुद्दे पर नहीं जाना चाहता, यह अवसर नहीं है। मैं जीवन के दूसरे चरण में आपकी शुभकामनाएं चाहता हूं।"

    वहीं सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस ह्रषिकेश रॉय ने कहा, " CJI रंजन गोगोई ने मिशन असंभव को, संभव बना दिया है। उनके नेतृत्व में ये हुआ। यह कल के फैसले में पूरी तरह झलका। आज भारत माता CJI गोगोई को आशीर्वाद दे रही होंगी।

    वहीं एक अन्य जज जस्टिस रवीन्द्र भट ने कहा,

    " शनिवार को भारतीय अदालत ने एक इतिहास देखा, जब अदालत ने एक आवाज में फैसला सुनाया, जहां हमने किसी एक न्यायाधीश की आवाज नहीं सुनी बल्कि सभी ने एक आवाज में फैसला दिया।"

    समारोह के दौरान असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि असम के लिए यह एक महान दिन है। CJI गोगोई के कारण हर असमवासी को गर्व होता है। महान मानवीय स्पर्श के साथ ऐतिहासिक निर्णय के कारण हर कोई जस्टिस रंजन गोगोई से खुश है और असम के लोग बहुत गर्व कर रहे हैं।

    इस मौके पर भावी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस ए बोबडे और जस्टिस अरुण मिश्रा समेत कई अन्य जज भी मौजूद रहे।

    गौरतलब है कि CJI गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं और इसके बाद वो अपने गुवाहाटी स्थित आवास में रहेंगे। हालांकि अभी उन्हें सबरीमला पुनर्विचार याचिका, राफेल पुनर्विचार याचिका और राहुल गांधी अवमानना केस समेत कई महत्वपूर्ण मामलों में फैसला सुनाना है।

    Tags
    Next Story