फूल मत फेंको: चीफ जस्टिस बी आर गवई ने विदाई के दौरान वकील को उन पर फूल बरसाने से मना किया
Amir Ahmad
21 Nov 2025 1:59 PM IST

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) बी आर गवई के लिए विदाई समारोह के दौरान एक अजीब पल आया, जब एक वकील ने कोर्टरूम नंबर 1 के अंदर रिटायर हो रहे सीजेआई पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाने की कोशिश की, जिस पर बेंच ने तुरंत लेकिन हल्के-फुल्के अंदाज़ में दखल दिया।
एक वकील ने अपनी विदाई टिप्पणी देते हुए सीजेआई गवई की तारीफ की और फिर घोषणा की कि वह सम्मान के तौर पर चीफ जस्टिस पर बरसाने के लिए फूलों की पंखुड़ियों का एक पैकेट लाए हैं। उन्होंने पैकेट खोला भी और कुछ पंखुड़ियां अपने हाथ में ले लीं इस काम के लिए तैयार होते हुए।
इससे पहले कि वह आगे बढ़ते सीजेआई गवई ने तुरंत बेंच से जवाब दिया,
"नहीं, नहीं, मत फेंको। इसे किसी और को दे दो।"
इससे भरे हुए कोर्टरूम में हँसी गूंज उठी।
यह घटना सीजेआई बीआर गवई के सम्मान में कोर्ट नंबर 1 में हुई। औपचारिक बेंच की कार्यवाही के दौरान हुई, जिनका आज (शुक्रवार) जज के तौर पर आखिरी दिन है, क्योंकि वह 23 नवंबर को अपना पद छोड़ रहे हैं।

