CIC और सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर SC ने जारी किए दिशा निर्देश, कहा CEC की तरह हों केंद्रीय चुनाव आयुक्त

Live Law Hindi

15 Feb 2019 3:48 PM IST

  • CIC और सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर SC ने जारी किए दिशा निर्देश, कहा CEC की तरह हों केंद्रीय चुनाव आयुक्त

    केंद्रीय और राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के पदों की रिक्तियों और उनमें पारदर्शिता बरतने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं।

    जस्टिस ए. के. सीकरी और जस्टिस एस. अब्दुल नजीर की पीठ ने शुक्रवार को दिए फैसले में कहा है कि केंद्रीय मुख्य सूचना आयुक्त को मुख्य चुनाव आयुक्त की तरह सरंक्षण दिया जाना चाहिए ताकि वो कार्यपालिका के नियंत्रण में ना रहें। इसके अलावा सूचना आयोग में नौकरशाहों के अलावा दूसरे कार्यक्षेत्र के पेशेवर भी शामिल किए जाने चाहिए।

    पीठ ने कहा कि सूचना आयुक्तों की नियुक्ति में पारदर्शिता बहुत जरूरी है और 6 महीने में समस्त नियुक्तियां पूरी होनी चाहिए।पीठ ने कहा कि सर्च कमेटी द्वारा शार्टलिस्ट किए गए सभी प्रत्याशियों की जानकारी व चयन की प्रक्रिया सार्वजनिक की जानी चाहिए।

    बीते 29 जनवरी को मामले में सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से यह पूछा था कि आखिर सूचना आयुक्त के पदों पर सिर्फ वर्तमान और सेवानिवृत नौकरशाह ही क्यों रखे जा रहे हैं?

    जस्टिस ए. के. सीकरी और जस्टिस एस. अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा था कि आखिरकार सर्च कमेटी नियुक्ति के लिए सिर्फ नौकरशाह ही क्यों चुनती है? पीठ ने पूछा था कि 14 शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की अंतिम सूची में नौकरशाहों के अलावा कोई और भी था?

    वहीं केंद्र की ओर से पेश ASG पिंकी आनंद ने कहा था कि केंद्र ने सूचना आयुक्तों और सीआईसी की नियुक्तियों की प्रक्रिया में नियमों का पालन किया है। CIC और 4 सूचना आयुक्तों की नियुक्ति हो चुकी है। सर्च कमेटी ने चयन समिति को बहुत सारे नाम भेजे हैं। उन्होंने किसी को भी नहीं छोड़ा है। 14 उम्मीदवारों में 1 रिटायर्ड जज है जबकि शेष सभी नौकरशाह हैं।

    वहीं याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में वर्ष 2008 के केसों की सुनवाई हो रही है। पश्चिम बंगाल की ओर से बताया गया कि राज्य में मुख्य सूचना आयुक्त समेत 4 सूचना आयुक्तों को नियुक्त किया गया है। राज्य 6 महीने के बाद ही स्थिति की समीक्षा करेगा। वहीं पीठ ने 7 राज्यों को निर्देश दिया था कि वो जल्द से जल्द स्टेटस रिपोर्ट अदालत में दाखिल करे।

    इससे पहले 13 दिसंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि इन नियुक्तियों की प्रक्रिया में पारदर्शी तरीका अपनाया जाना चाहिए। जस्टिस ए. के. सीकरी की पीठ ने कहा था कि आखिरकार ये सब पारदर्शिता के लिए ही किया जा रहा है। सरकार को चयनित उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर डालनी चाहिए। साथ ही केंद्र यह सुनिश्चित करे कि कानून के तहत नियम और शर्तें पूरी की गई हैं। पीठ ने कहा इनका विज्ञापन भी जारी करना चाहिए।

    इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से पेश ASG पिंकी आनंद ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि CIC के लिए चयन समिति ने उम्मीदवार का चयन कर लिया है। इसके लिए कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए थे। हालांकि सूचना आयुक्तों का चयन अभी नहीं हुआ है। इन पदों के लिए कुल 280 आवेदन प्राप्त हुए हैं और उन्हें शार्टलिस्ट किया जा रहा है।

    इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार पर भी सवाल उठाए थे। पीठ ने पूछा था कि कितने आरटीआई आवेदन दायर किए गए और कितने लंबित हैं।

    दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार ने बताया था कि राज्य में आरटीआई कम दाखिल हो रही हैं। इस वक्त राज्य में 1 SIC और 2 सूचना आयुक्त हैं। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या इतना डर ​​है कि आवेदनों की संख्या में कमी आ गई है?

    सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों से 1 सप्ताह के भीतर सूचना आयोगों में रिक्तियों का विवरण दाखिल करने को कहा था।

    Next Story