केंद्र ने बॉम्बे HC के न्यायाधीश के रूप में चार वकीलों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की, अधिसूचना पढ़ें
LiveLaw News Network
22 Aug 2019 1:32 PM IST

केंद्र सरकार ने बुधवार को चार वकीलों को बॉम्बे उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में अधिसूचित किया। इन सभी का कार्यकाल दो साल का होगा। बॉम्बे उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति प्राप्त करने वाले वकीलों के नाम हैं।
अविनाश गुनवंत घरोटे
नितिन भगवंतराव सूर्यवंशी
अनिल सत्यविजय किलोर
मिलिंद नरेंद्र जाधव।
ये सभी वरिष्ठता के उपरोक्त क्रम में पद ग्रहण करेंगे और दो वर्षों के लिए पद धारण करेंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 25 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट जजों के रूप में माधव जामदार के नाम के साथ इन चार नामों की सिफारिश की थी। बुधवार को जारी अधिसूचना में माधव जामदार का नाम शामिल नहीं है।
Next Story