CBI Vs CBI : DSP बस्सी के तबादले पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए CBI को तीन हफ्ते और दिए
Live Law Hindi
16 March 2019 6:44 PM IST
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के DSP अजय कुमार बस्सी के पोर्ट ब्लेयर में तबादले के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जवाब दाखिल करने के लिए 3 हफ्ते का वक्त और दे दिया है।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ के सामने सुनवाई के दौरान सीबीआई ने जहां हलफनामा दाखिल करने के लिए और वक्त मांगा तो वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि अब सीबीआई के नियमित निदेशक की नियुक्ति हो चुकी है इसलिए इस याचिका का निपटारा कर देना चाहिए और याचिकाकर्ता को निदेशक के सामने फिर से प्रतिनिधित्व देना चाहिए। पीठ ने कहा कि सीबीआई 3 हफ्ते में अपना जवाब दाखिल करे।
1 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर 6 सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए थे।
इस दौरान याचिकाकर्ता की ओर से दलीलें देते हुए वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने कहा था कि बस्सी एक महत्वपूर्ण मामले की जांच कर रहे थे। इसलिए उन्हें इस तरह मामले की जांच से हटाया नहीं जा सकता।
दरअसल DSP अजय कुमार बस्सी ने 11 जनवरी को सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव द्वारा जारी तबादले के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
राव ने पिछले साल 23 और 24 अक्टूबर की मध्यरात्रि में पदभार ग्रहण करने के बाद उन अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया था जो सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना और अन्य के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार और जबरन वसूली मामले की जांच कर रहे थे। उन्होंने 3 जनवरी को भी संयुक्त निदेशक रैंक के 2 और अधिकारियों के स्थानांतरण को मंजूरी दी थी।
8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बहाली के बाद 2 दिनों के लिए फिर से पद पर नियुक्त होने के बाद सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने इनमें से कई तबादलों के आदेश को वापस ले लिया था। हालांकि 10 जनवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एक उच्चस्तरीय तीन-सदस्यीय समिति द्वारा आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद उक्त स्थानांतरण आदेश फिर से लागू कर दिए गए।
बस्सी ने अब कहा है कि ये आदेश दुर्भावनापूर्ण और विवेक के इस्तेमाल के बिना दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आदेश आलोक कुमार वर्मा बनाम भारत संघ व अन्य में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन है जिसमें अधिकारियों को अपने स्थानांतरण के बारे में प्रतिनिधित्व देने की स्वतंत्रता दी गयी थी।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मामले को निपटाते हुए तबादला किए गए अधिकारियों के लिए इन आदेशों को चुनौती देने का विकल्प खुला छोड़ा था।
बस्सी ने आगे कहा है कि उन्होंने अपना प्रतिनिधित्व दे दिया था और इसके आधार पर आलोक वर्मा द्वारा उन्हें वापस दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया था लेकिन 11 जनवरी 2019 को राव ने इस आदेश को उलट दिया।
वे आगे दावा करते हैं कि उनका स्थानांतरण एक बड़ी साजिश का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अस्थाना के खिलाफ जांच को प्रभावित करना है। उन्होंने कहा कि उनका स्थानांतरण "देश की प्रमुख जांच एजेंसी की स्वतंत्रता को कलंकित करने के एक निंदनीय प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है।"
बस्सी आगे कहते हैं कि हालांकि आलोक वर्मा के तबादले के लिए कई मौजूद कारण थे लेकिन उनके खिलाफ कोई भी ऐसे आरोप नहीं थे जिसके चलते उनका तबादला किया गया।
याचिका में कहा गया है कि वो नागेश्वर राव ही थे जिन्होंने याचिकाकर्ता को 24.10.2018 के स्थानांतरण आदेश को पारित किया था और यह फिर से वही एम. नागेश्वर राव हैं जिनके इशारे पर और तत्काल लागू किए गए स्थानांतरण आदेश को पारित किया गया।
बस्सी ने कहा है कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में अस्थाना और देवेंद्र कुमार, सीबीआई DySP के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इनकार किया है इसलिए उनके स्थानांतरण आदेश को रद्द किया जाए और याचिका के लंबित रहने के दौरान उनके तबादले के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई जाए।