बीसीआई ने विदेशी लॉ डिग्री धारक भारतीय नागरिकों के लिए अक्टूबर के पहले सप्ताह तक क्वालिफाइंग एक्जाम आयोजित किये जाने की उम्मीद जतायी
LiveLaw News Network
13 Sept 2020 12:50 PM IST
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने विदेशी लॉ डिग्री धारक भारतीय नागरिकों के लिए अक्टूबर, 2020 के पहले सप्ताह तक 16वीं क्वालिफाइंग परीक्षा आयोजित किये जाने की उम्मीद जतायी है।
बार काउंसिल की बेवसाइट पर जारी अधिसूचना में कहा गया है, "हम एनएलयू और एसटीबीसी की सुविधा के अनुसार (16वीं क्वालिफाइंग परीक्षा) अक्टूबर 2020 के पहले सप्ताह में आयोजित किये जाने की उम्मीद व्यक्त करते हैं। हालांकि इनके (एनएलयू और एसटीबीसी के) अक्टूबर, 2020 के पहले सप्ताह अर्थात तीन या चार अक्टूबर, 2020 को परीक्षा आयोजित कराने को लेकर सहमत नहीं होने की स्थिति में निकटवर्ती संभावित तारीख उसके अगले सप्ताह की हो सकती है, जिसके बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।'' वेबसाइट का कहना है कि अभी तक 22 या उससे अधिक उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होने संबंधी उनकी उम्मीदवारी को अंतिम रूप दिये जाने के बारे में ईमेल से जानकारी भेज दी गयी है।
बार काउंसिल ने कहा है कि सभी उम्मीदवारों की अंतिम सूची 20 सितम्बर, 2020 से पहले नहीं हुई, तो कम से कम उस दिन तक जारी कर ही दी जायेगी। काउंसिल के अनुसार, परीक्षा का एडमिट कार्ड चुने गये विकल्पों के अनुसार, एनएलयू और एसटीबीसी द्वारा परीक्षा केंद्रों की पुष्टि किये जाने के बाद ही ईमेल के जरिये भेजे जायेंगे।
इससे पहले बार काउंसिल ने सूचित किया था कि कोरोना महामारी की गम्भीर स्थितियों के मद्देनजर परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया जायेगा। छह अलग-अलग दिन, तीन-तीन घंटे की छह परीक्षाओं के बजाय एक ही दिन में दो अलग-अलग सत्र में तीन-तीन घंटे की दो परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी। बार काउंसिल ने कहा था कि पहले जिन छह विषयों में आमतौर पर परीक्षाएं आयोजित की जाती थीं उनमें से सभी के लिए बराबर समय और करीब-करीब बराबर अंक आवंटित किये जाएंगे।
पहले सत्र के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच (समय में बदलाव संभव है) आयोजित की जाने वाली परीक्षा में तीन विषय कवर किये जाएंगे, यथा : पेपर 1 - भारतीय संविधान, पेपर 2 - कांट्रेक्ट लॉ एवं नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और पेपर 3 - कंपनी लॉ, जबकि तीन घंटे के दूसरे सत्र में तीन अन्य विषयों, यथा: पेपर 4 - नागरिक प्रक्रिया संहिता और लिमिटेशन एक्ट, पेपर 5 - आपराधिक प्रक्रिया संहिता और पेपर 6 - इंडियन लीगल प्रोफेशन एवं कोड ऑफ एथिक्स की परीक्षाएं आयोजित होंगी।
दरअसल विदेशी डिग्री धारक भारतीय नागरिकों की 16वीं क्वालिफाइंग परीक्षा 25 मई से 30 मई 2020 तक आयोजित की जानी थी।