बाटला हाउस फिल्म को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी, पढ़िए कोर्ट ने क्या कहा

LiveLaw News Network

14 Aug 2019 2:47 PM IST

  • बाटला हाउस फिल्म को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी, पढ़िए कोर्ट ने क्या कहा

    बाटला हाउस फिल्म को दिल्ली हाईकोर्ट से 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की अनुमति मिल गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म को रिलीज़ की अनुमति तब दी जब फिल्म मेकर फिल्म में बदलाव के लिए सहमत हो गए।

    इस मामले में फिल्ममेकर और एनकाउंटर केस में आरोपी फिल्म में कुछ परिवर्तनों के लिए तैयार हो गए और इसी आधार पर कोर्ट ने फिल्म रिलीज़ करने की अनुमति दी । दोनों पार्टियों की सहमति के बाद जस्टिस विभु बखरू ने कहा कि फिल्ममेकर्स अपने बयान से बंधे रहेंगे और बाटला हाउस केस में आतंक के आरोपी अरीज खान की अपील का निपटारा किया जाता है।

    अरीज खान ने अपील की थी कि इस फिल्म की रिलीज को रोक दिया जाए क्योंकि फिल्म के कारण उनके केस का ट्रायल प्रभावित हो सकता है। इस मामले में एक अन्य अपील बाटला हाउस केस में उम्र कैद की सजा काट रहे शहजाद अहमद ने भी दायर की थी। यह अपील अभी हाईकोर्ट में लंबित है।

    बाटला हाउस पर फिल्म बनाने वाले निर्माता फिल्म में कुछ निश्चित डिस्क्लेमर देने के साथ ही कुछ दृष्य हटाने के लिए तैयार हो गए। इन दृष्यों पर शहजाद और अरीज खान ने आपत्ति जताई थी क्योंकि इनमें दोनों को बम बनाते और पुलिस के सामने आरोप कबूल करते हुए दिखाया गया था। फिल्म में एक सीन में 'मुजाहिद' शब्द को भी म्यूट कर दिया जाएगा और डिस्क्लेमर दिया जाएगा कि निर्माता किसी भी पक्ष के नजरिए का समर्थन नहीं करते हैं।

    Tags
    Next Story