Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

2005 राम जन्मभूमि आतंकी हमला: इलाहाबाद विशेष अदालत में सुनवाई पूरी, 18 जून को आ सकता है फैसला

Live Law Hindi
12 Jun 2019 4:51 AM GMT
2005 राम जन्मभूमि आतंकी हमला: इलाहाबाद विशेष अदालत में सुनवाई पूरी, 18 जून को आ सकता है फैसला
x

5 जुलाई 2005 को अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर में हुए आतंकी हमले में प्रयागराज (इलाहाबाद) की विशेष अदालत ने सुनवाई पूरी कर ली है। नैनी जेल में हुई अंतिम सुनवाई के बाद मंगलवार को स्पेशल जज दिनेश चंद ने कहा कि 5 आरोपियों पर अदालत 18 जून को अपना फैसला सुनाएगी। घटना के 14 साल बाद ये फैसला आएगा।

नैनी जेल में की गयी सुनवाई में अभियुक्तों पर आरोप
सरकारी वकील गुलाब चन्द अग्रहरि ने इस मामले में अभियोजन का पक्ष रखा। अभियोजन की तरफ से कोर्ट के सामने 57 गवाह पेश किए गए जबकि कोर्ट ने 7 गवाहों को अपनी ओर से बुलाकर उनकी गवाही कराई। इस तरह कुल 64 लोगों की गवाही हुई और इस केस की सुनवाई नैनी जेल में की गई। पांचों आरोपियों पर साजिश रचने, आतंकियों की मदद करने और संसाधन उपलब्ध कराने का आरोप है।

क्या था यह पूरा मामला ?
दरअसल लश्कर ए तैयबा के आतंकियों ने 5 जुलाई 2005 की सुबह 9 बजे अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर में हथियारों से फायरिंग करते हुए बम धमाका किया था। इसमें ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बल के कई जवान जख्मी हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था। बाद में 5 आरोपी पकड़े गए। इस हमले में 2 आम नागरिकों की भी मौत हो गई थी। हमले में 7 अन्य लोग घायल भी हुए थे।

मामले में हुई गिरफ्तारियां
घटना के बाद हमला करने वालों की मदद के आरोप में सहारनपुर के डॉक्टर इरफान, जम्मू के पुंछ इलाके के आसिफ इकबाल उर्फ फारूक, शकील अहमद, मोहम्मद नसीम और मोहम्मद अजीज को गिरफ्तार किया गया था। फैजाबाद के थाना राम जन्मभूमि में यह मामला दर्ज हुआ था।

वर्ष 2006 से अबतक मामले में हुई प्रगति
जिला जज फैजाबाद की अदालत ने 19 अक्टूबर 2006 को मामले में आरोप तय किए थे लेकिन बाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर आतंकियों को इलाहाबाद की नैनी सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया और केस को भी इलाहाबाद विशेष अदालत भेज दिया गया।

कोर्ट ने पिछले साल 30 नवंबर को फैसला सुनाने की तरीख तय की थी लेकिन इसके बाद कुछ गवाहों को बुलाने की जरूरत बताते हुए मामले की फिर से सुनवाई शुरू की गयी थी।

Next Story