- Home
- /
- ताजा खबरें
- /
- 2005 राम जन्मभूमि...
2005 राम जन्मभूमि आतंकी हमला: विशेष अदालत ने चार दोषियों को उम्रकैद दी, एक बरी

जुलाई 2005 को अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर में हुए आतंकी हमले में प्रयागराज ( इलाहाबाद ) की विशेष अदालत ने 14 वर्ष बाद फैसला सुनाया और 4 आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई जबकि 1 आरोपी को बरी कर दिया है। चारों दोषियों पर 2.40 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
आरोपियों को सुनाई गई सजा
विशेष जज दिनेश चंद ने डॉक्टर इरफान, मोहम्मद शकील, मोहम्मद नफीस, आसिफ इकबाल उर्फ फारूक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जबकि पांचवे आरोपी मोहम्मद अजीज को आरोपों से बरी कर दिया।
बीते 11 जून को नैनी जेल में इस मामले को लेकर हुई अंतिम सुनवाई के बाद स्पेशल जज दिनेश चंद ने कहा था कि 5 आरोपियों पर कोर्ट 18 जून को अपना फैसला सुनाएगा।
कोर्ट ने पिछले साल 30 नवंबर को फैसला सुनाने की तरीख तय की थी लेकिन इसके बाद कुछ गवाहों को बुलाने की जरूरत बताते हुए मामले की फिर से सुनवाई शुरू की गयी थी।