Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, " WB में क्या हो रहा है ?" कस्टम अफसर की याचिका पर ममता सरकार को नोटिस

Live Law Hindi
13 April 2019 2:02 PM GMT
सुप्रीम कोर्ट ने कहा,  WB में क्या हो रहा है ? कस्टम अफसर की याचिका पर ममता सरकार को नोटिस
x

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है? इसी के साथ कोलकाता एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सासंद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कस्टम जांच के दौरान कथित तौर पर पुलिस द्वारा बचा ले जाने के आरोप पर राज्य सरकार को नोटिस जारी कर उनकी ओर से जवाब मांगा गया है।

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, "हम इस मामले की तह तक जाना चाहते हैं। हम जानना चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है।"

इस दौरान कस्टम बोर्ड के सदस्य की याचिका के लिए पेश सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को बताया कि 16 मार्च को कोलकाता एयरपोर्ट पर सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी के सामान की जांच कस्टम अधिकारी करना चाहते थे लेकिन राज्य पुलिस के अफसर सुरक्षा क्षेत्र में घुस आए और उन्हें ग्रीन चैनल से ले गए।

वहीं पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा कि एक अधिकारी जनहित याचिका कैसे दायर कर सकता है। लेकिन पीठ ने कहा कि वो जानना चाहती है कि राज्य में क्या चल रहा है।

सिंघवी ने पीठ से अपने आदेश में यह उल्लेख करने का आग्रह किया कि याचिका पर पीठ का प्रथम दृष्टया कोई विचार नहीं है वरना मीडिया में इसे व्यापक रूप से रिपोर्ट किया जाएगा।

इस पर CJI ने कहा, "कस्टम ने हवाईअड्डे पर होने वाले कुछ गंभीर मामलों पर हमारा ध्यान आकर्षित किया है जिस पर राज्य को अपनी ओर से जवाब दाखिल करने की आवश्यकता है। हम परेशान नहीं हैं कि कौन क्या रिपोर्ट कर रहा है?" पीठ ने यह सवाल भी उठाया कि वो अपने आदेश में कभी भी इस तरह का उल्लेख नहीं करती।

Next Story