Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT के 100 फीसदी सत्यापन के लिए दाखिल याचिका खारिज की

Live Law Hindi
21 May 2019 10:02 AM GMT
सुप्रीम कोर्ट ने EVM और VVPAT के 100 फीसदी सत्यापन के लिए दाखिल याचिका खारिज की
x

सुप्रीम कोर्ट की अवकाश पीठ ने मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के साथ मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपीएटी) के 100 फीसदी सत्यापन की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

पीठ ने कहा, "CJI ने इस मामले से निपटा है। आप 2 न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष मौका क्यों ले रहे हैं।" इस दौरान न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने कहा, "हम CJI के आदेश को रद्द नहीं कर सकते ... यह बकवास है। याचिका पर फैसला ले लिया गया है।"

दरअसल ईवीएम को अविश्वसनीय और छेड़छाड़ करने के लिए कमजोर बताते हुए "Tech4All" द्वारा ये याचिका दायर की गई थी। दीर्घकालिक समाधान के रूप में उन्होंने ऑप्टिकल बैलट स्कैन मशीनों के साथ ईवीएम के प्रतिस्थापन की मांग की थी।

वर्तमान आम चुनावों के संबंध में उन्होंने सभी ईवीएम को वीवीपीएटी सत्यापन के अधीन करने की मांग की थी। हालांकि जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एम. आर. शाह की पीठ ने कहा कि याचिका में कोई योग्यता नहीं है और इसके बाद इस याचिका को खारिज कर दिया।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 1 ईवीएम से 5 ईवीएम का वीवीपीएटी सत्यापन बढ़ाने का निर्देश दिया था। 21 राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा दायर याचिका में यह आदेश दिया गया था। हालांकि पीठ ने 50 फीसदी सत्यापन के लिए पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था।

Next Story