सुप्रीम कोर्ट में वेकेशन बेंच का गठन, सरकार बनाने को लेकर संभावित विवाद की सुनवाई करेंगे CJI

Live Law Hindi

10 May 2019 4:07 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट में वेकेशन बेंच का गठन, सरकार बनाने को लेकर संभावित विवाद की सुनवाई करेंगे CJI

    इसकी बहुत ज्यादा संभावना बन गई है कि किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में मुख्य न्यायाधीश की पीठ सुप्रीम कोर्ट में गर्मियों की छुट्टियों में संभावित सरकार गठन को लेकर विवादों की सुनवाई करेगी।

    गौरतलब है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश के लिए ये एक दुर्लभ उदाहरण होगा जो खुद अवकाश पीठ की अध्यक्षता करेंगे।

    दरअसल 13 मई से 30 जून, 2019 तक वार्षिक ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए सुप्रीम कोर्ट बंद रहेगा। न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ और न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति एम. आर. शाह की पीठ छुट्टी के पहले भाग के लिए पहली और दूसरी पीठ [13.5.2019 से 24.5-2019) के तौर पर नामांकित की गई है।

    छुट्टी के पहले भाग की तीसरी पीठ (25.05.2019 से 28.05.2019 तक) और छुट्टी के दूसरे भाग की पहली पीठ (29.05.2019 से 30.05.2019) यानी 23 मई को आम चुनाव परिणाम घोषित होने के एक हफ्ते बाद, की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई करेंगे और इसमें न्यायमूर्ति एम. आर. शाह भी रहेंगे। इसलिए इसकी संभावना ज्यादा बन गई है कि यह पीठ किसी भी राजनीतिक दल को बहुमत न होने या किसी भी तरह का विवाद होने पर संभावित सरकार गठन विवादों की सुनवाई करेगी।

    छुट्टी के दूसरे भाग की दूसरी, तीसरी और चौथी पीठ में न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एम. आर. शाह, न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा और न्यायमूर्ति एम. आर. शाह और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी हैं।


    Tags
    Next Story