सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही मेंशनिंग की प्रथा को खत्म किया जाएगा : CJI रंजन गोगोई
Rashid MA
23 Jan 2019 11:29 AM GMT
केसों की जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस के सामने की जाने वाली मेंशनिंग की प्रथा को वर्तमान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई खत्म करना चाहते हैं।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में मेशंनिंग की लम्बी लाइन को देखते हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने फिर कहा कि वो जल्द सुनवाई के लिए की जाने वाली मेंशनिंग को खत्म करना चाहते हैं क्योंकि इससे अदालत का बहुत सारा वक्त बर्बाद होता है।
चीफ जस्टिस ने वकीलों से कहा कि वो एक गाइडलाइन तैयार कर रहे हैं जिसके चलते याचिका रजिस्ट्री में दाखिल करने के बाद 4 दिन के भीतर मामला, सुनवाई के लिए लिस्ट हो जाएगा। या ज्यादा से ज्यादा 5 दिन के भीतर।
इससे पहले भी चीफ जस्टिस ने कहा था कि हम पहले ही सुनवाई के लिए केस लिस्ट करते हैं, बावजूद इसके फिर भी मेंशनिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि मेंशनिंग के दौरान जैसा केस बताया जाता है वैसा कागजातों में नहीं होता।
वैसे चीफ जस्टिस ने कहा है कि अगर कोई मौत का मामला हो, कहीं तोड़फोड़ होने जा रही हो, किसी का घर खाली हो रहा हो या कोई रिहा हो रहा हो तो ही ऐसे केसों में वो जल्द सुनवाई करेंगे।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में जरूरी मामलों की जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में मेंशनिंग करने की प्रथा है। इसमें वकील नये केस की जल्द सुनवाई हेतु हस्तक्षेप याचिका, हलफनामा दाखिल करने की अनुमति मांगते हैं।