ममता की बनावटी तस्वीर पोस्ट करने पर गिरफ्तार BJP नेता प्रियंका शर्मा को SC ने तुरंत रिहा करने के आदेश दिए, लिखित माफी मांगने को कहा
Live Law Hindi
15 May 2019 3:54 AM GMT
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बनावटी तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार भाजपा युवा नेता प्रियंका शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत रिहा करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि पीठ ने कहा है कि रिहा होते ही आरोपी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए लिखित माफी मांगे।
फैसला है विशेष तथ्यों व केस की परिस्थितियों पर आधारित
मंगलवार को वेकेशन बेंच में जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने स्पष्ट किया कि ये फैसला विशेष तथ्यों व केस की परिस्थितियों पर आधारित है और भविष्य में इसे मिसाल के तौर पर नहीं लिया जाएगा।
प्रियंका के वकील ने माफी के औचित्य पर उठाया सवाल
सुनवाई के दौरान जस्टिस बनर्जी ने प्रियंका की ओर से पेश वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल से पूछा कि क्या आरोपी इसके लिए माफी मांगने को तैयार है? इस पर कौल ने कहा कि इस मामले में माफी मांगने की कोई बात नहीं है। गिरफ्तारी से पहले ही पोस्ट को हटा दिया गया था लेकिन वो वायरल हो गया है। याचिकाकर्ता ने ना तो पोस्ट को बनाया है ना ही उसे यह पता है कि ये किसने तैयार किया। इसके अलावा ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला है। आपराधिक कानून में माफी का कोई प्रावधान नहीं है।
"अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी दूसरे के अधिकार तक सीमित"
लेकिन जस्टिस खन्ना ने कहा, "हम आपकी बात समझते हैं लेकिन अगर कोई आम नागरिक होता तो अलग बात थी, आरोपी भाजपा से है जो पार्टी चुनाव लड़ रही है। अभिव्यक्ति की आजादी का मौलिक अधिकार वहां खत्म हो जाता है जहां किसी दूसरे का अधिकार शुरू होता है।"
रिहा होते ही मांगनी होगी माफी
पीठ ने यह भी कहा कि आपराधिक कानून और माफी अलग- अलग हैं और कानून पर वो बाद में विचार करेंगे। वैसे पहले पीठ ने शर्त लगाई थी कि माफी मांगने पर ही आरोपी को रिहा किया जाएगा लेकिन बाद में पीठ ने इस फैसले में संशोधन करते हुए कहा कि रिहाई तुरंत होगी और आरोपी इसके लिए रिहा होते ही लिखित माफी मांगेगी।
कानूनी मुद्दे पर विचार के लिए WB सरकार को नोटिस
वहीं कानूनी मुद्दे पर विचार करने के लिए पीठ ने प्रियंका की याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस दौरान वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल ने कहा कि 26 वर्षीय महिला नेता को उनके फेसबुक पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया गया है।
क्या है यह पूरा मामला१
प्रियंका शर्मा को शुक्रवार को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक तस्वीर पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया था जिसमें ममता बनर्जी का चेहरा न्यूयॉर्क में मेट गाला में अभिनेता प्रियंका चोपड़ा जोनास के रूप में फोटोशॉप्ड किया गया था।
तृणमूल के एक नेता बिभास हाजरा ने उनके खिलाफ हावड़ा पुलिस साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी और फिर पुलिस ने प्रियंका शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था।
Next Story