Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

उन्नाव कांड : पीड़िता के परिजनों की चिट्ठी पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, सुनवाई कल

Live Law Hindi
31 July 2019 10:36 AM GMT
उन्नाव कांड : पीड़िता के परिजनों की चिट्ठी पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, सुनवाई कल
x

उन्नाव कांड मामले में बलात्कार पीड़िता के परिवार द्वारा आरोपियों की धमकी और सुरक्षा देने की गुहार लगाने वाले पत्र पर संज्ञान लेते हुए CJI की अध्यक्षता वाली पीठ ने इसपर न्यायिक तौर पर विचार करने का फैसला किया है।

"पत्र को संज्ञान में लाने में क्यों हुई देरी१"

बुधवार को पीठ ने सुप्रीम कोर्ट सेकेट्री जनरल से रिपोर्ट भी मांगी कि आखिर 12 जुलाई को भेजे गए पत्र को मंगलवार दोपहर तक उनके संज्ञान में क्यों नहीं लाया गया था।

CJI ने इस मामले पर क्या कहा१

"दुर्भाग्य से, मुझे कल इस पत्र के बारे में सूचित किया गया और मुझे अभी तक इसे देखना बाकी है। समाचार पत्रों में कहा गया है कि CJI द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हम इस अत्यधिक अस्थिर स्थिति के बारे में कुछ करने की कोशिश करेंगे। इस मामले को कल सूचीबद्ध करें," CJI ने कहा।

मामले की जल्द सुनवाई की हुई मांग

पीठ ने इस मामले को उस समय संज्ञान में लिया जब POCSO मामले में एमिकस क्यूरी और वरिष्ठ वकील वी. गिरी ने इस मामले का उल्लेख किया और कहा कि एक गंभीर मामला हुआ है इसलिए मामले की जल्द सुनवाई होनी चाहिए।
पत्र में बलात्कार पीड़िता के परिवार ने मांगी थी सुरक्षा

12 जुलाई को लिखे गए इस पत्र में बलात्कार पीड़िता के परिवार ने यह शिकायत की थी कि उन्हें आरोपियों के लोगों की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है और पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई गई थी। पत्र में यह कहा गया है कि आपराधिक धमकी और हमलावरों की तस्वीरों की एक वीडियो-रिकॉर्डिंग पत्र के साथ संलग्न की गई हैं।

पीड़िता हुई सड़क दुर्घटना का शिकार

रविवार को बलात्कार पीड़िता रायबरेली में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई जब एक ट्रक उनकी कार में घुस गया, जिससे उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई और वकील और वो खुद गंभीर रूप से घायल हो गए। विधायक-आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर पर इस सिलसिले में हत्या और आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया गया है।

Next Story