सुप्रीम कोर्ट ने "राम की जन्मभूमि" फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार किया, शुक्रवार को होनी है रिलीज

Live Law Hindi

28 March 2019 8:24 AM GMT

  • सुप्रीम कोर्ट ने राम की जन्मभूमि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार किया, शुक्रवार को होनी है रिलीज

    सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को "राम की जन्मभूमि" फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। यह फिल्म इस शुक्रवार को ही रिलीज होनी है।

    गुरुवार को वकील लिली थॉमस ने इस केस को जस्टिस एस. ए. बोबड़े और जस्टिस एस. अब्दुल नजीर की पीठ के सामने मेंशन किया। उन्होंने पीठ से इस फिल्म की रिलीज रोकने की मांग भी की।

    वहीं वकील ने पीठ से कहा कि संविधान पीठ के आदेश के अनुसार फिलहाल रामजन्मभूमि- बाबरी मस्जिद जमीनी विवाद के हल के लिए मध्यस्थता चल रही है। इसलिए ऐसे समय में अगर फिल्म रिलीज होती है तो इसका फैजाबाद में चल रही मध्यस्थता पर भी असर पड़ेगा।

    लेकिन जस्टिस बोबड़े ने फिलहाल मामले में दखल देने या रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। पीठ ने कहा कि फिल्म का अयोध्या जन्मभूमि मामले की मध्यस्थता से कोई लेना-देना नहीं है। जस्टिस बोबड़े ने कहा, "मध्यस्थता और फिल्म अलग- अलग बात हैं। मध्यस्थता का फिल्म के साथ क्या संबंध है। फिल्म मध्यस्थता के रास्ते में नहीं आ सकती। हम इतने निराशावादी नहीं हैं। अगर मामले को मध्यस्थता के जरिये हल होना होगा तो हो ही जाएगा।"

    पीठ ने याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि याचिका को 2 सप्ताह के बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।

    Next Story