लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण, अधिनियम, 2012 : सवाल जवाब भाग 3

Lakshita Rajpurohit

22 Dec 2022 11:55 PM IST

  • लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण, अधिनियम, 2012 : सवाल जवाब भाग 3

    लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 से संबंधित कुछ सवाल जो आपकी कानूनी जानकारी बढ़ाएंगे।

    [वस्तुनिष्ठ प्रश्न, भाग—3]

    1. पॉक्सो अधिनियम के तहत धारा 12 के अंतर्गत लैंगिक उत्पीड़न का अपराध है-

    (a) संज्ञेय और अजमानतीय

    (b) असंज्ञेय और जमानतीय

    (c) संज्ञेय और जमानतीय

    (d) असंज्ञेय और अजमानतीय

    उत्तर- (a)

    2. पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत अपराध को रिपोर्ट नहीं किए जाने के संदर्भ में धारा 21 के अधीन गठित होने वाला अपराध है-

    (a) एक अजमानतीय अपराध

    (b) एक जमानतीय अपराध

    (c) या तो (a) या (b)

    (d) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (b)

    3. धारा 4 की उपधारा (2) और (3) किस अधिनियम संशोधन द्वारा अंतः स्थापित की गई?

    (a) आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 2013 द्वारा।

    (b) आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 2018 द्वारा।

    (c) आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 2020 द्वारा।

    (d) आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 2019 द्वारा।

    उत्तर- (d)

    4. 16 वर्ष की आयु से कम वाले बालक पर प्रवेशन लैंगिक हमला किए जानें पर अभियुक्त दंडित किया जाएगा-

    (a) आजीवन कारावास या जुर्माने से

    (b) आजीवन कारावास और जुर्माने से

    (c) 20 वर्ष तक के कारावास से

    (d) (b) और (c) दोनों से।

    उत्तर- (d) [धारा 4(2)]

    5. किसी अस्पताल, जेल, या प्रतिप्रेषण गृह के कर्मचारी द्वारा उसके संरक्षण में रह रहे किसी बालक पर प्रवेशन लैंगिक हमला किया जाता है तो वह दंडित किया जाएगा-

    (a) धारा 4 के अनुसार

    (b) धारा 6 के अनुसार

    (c) धारा 8 के अनुसार

    (d) धारा 10 के अनुसार

    उत्तर- (b)

    6. X अपने मोबाइल फोन में बालक "चाइल्ड पोरोग्राफिक" सामग्री भंडारित कर के रखता है इस उद्देश से की वह Y के साथ भी साझा करेगा। x दंडित किया जाएगा-

    (a) 5000₹ तक के जुर्माने से

    (b) 3 साल तक के कारावास या जुर्माने से

    (c) उपरोक्त दोनों से

    (d) 5 साल तक के कारावास से

    उत्तर- (a) [धारा 15(1)]

    7. निम्नलिखित में से गलत कथन इंगित कीजिए-

    (a) कोई भी व्यक्ति या बालक जो अपराध की जानकारी रखता है पुलिस यूनिट को सूचित कर सकेगा।

    (b) अपराध होने की संभावना होना भी एक पर्याप्त आधार है,पुलिस यूनिट को सूचित करने के लिए।

    (c) जिस व्यक्ति द्वारा जानकारी दी गई है, सूचना पर हस्ताक्षर करवाए जायेंगे।

    (d) सूचना देने वाले के वह पढ़ कर सुनाई जाएगी।

    उत्तर- (c) [धारा 19]

    8. "गोपनीयता का नियम" संबंधित है-

    (a) धारा 19 से

    (b) धारा 24 से

    (c) धारा 32 से

    (d) धारा 23 से

    उत्तर- (d)

    9. सही कथन इंगित करें-

    (a) बालक की चिकित्सकीय परीक्षा के लिए पहले प्रथम सूचना रिपोर्ट या परिवाद रजिस्ट्रीकृत करवाना आवश्यक नहीं है

    (b) बालक की चिकित्सकीय परीक्षा के लिए हमेशा पहले प्रथम सूचना रिपोर्ट या परिवाद रजिस्ट्रीकृत करवाया जाना अनिवार्य है।

    (c) ऐसे परीक्षा हेतु परिवारजनों को सहमति आवश्यक है।

    (d) (a) और (c) दोनों।

    उत्तर- (d) [धारा 27 और धारा 41]

    10. जहां विशेष किशोर पुलिस यूनिट या स्थानीय पुलिस का यह समाधान है कि उस बालक को, जिसके विरुद्ध कोई अपराध किया गया है, देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता है तब रिपोर्ट के- भीतर कारणों को रिकॉर्ड किए जाने के बाद ऐसी देखरेख के उद्देश से तुरंत व्यवस्था करेगी। खाली स्थान के लिए सही विकल्प चुनिए।

    (a) 12 घंटे के भीतर

    (b) 24 घंटे के भीतर

    (c) 6 घंटे के भीतर

    (d) 45 घंटे के भीतर

    उत्तर- (a) [धारा 19(5)]

    11. मजिस्ट्रेट द्वारा बालक संबंध में, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के कथन रिकॉर्ड किए जायेंगे-

    (a) न्यायालय की भाषा में

    (b) किसी अन्य उचित प्रकार से जिसे न्यायालय ठीक समझे

    (c) बालक द्वारा बोले गए शब्दों के अनुसार

    (d) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (C) [धारा 25]

    12. धारा 29 के अंतर्गत प्रयुक्त उपधारणा है-

    (a) विधि की अखंडनीय उपधारणा

    (b) विधि की खंडनीय उपधारणा

    (c) तथ्य की खंडनीय उपधारणा

    (d) निश्चायक सबूत

    उत्तर- (b)

    13. धारा 30 के प्रयोजन के लिए किसी तथ्य का साबित किया जाना केवल तभी माना जायेगा-

    (a) जब युक्तियुक्त संदेह से परे साबित किया जाए

    (b) जब केवल संभाव्यता की प्रबलता द्वारा साबित किया जाए

    (c) (a) और (b) दोनों सही है

    (d) साबित करने का वह स्तर जो एक सामान्य प्रज्ञावान व्यक्ति पर लागू होता

    उत्तर- (a)

    14. धारा 30 के संबंध में "आपराधिक मानसिक दशा" में शामिल नहीं है-

    (a) आशय

    (b) हेतुक

    (c) तथ्य का ज्ञान

    (d) तथ्य में विश्वास करने या ना करने के कारण

    उत्तर- (d)

    15. "बोन ओसिफिकेशन परीक्षण" संबंधित नियम वर्णित है-

    (a) धारा 32

    (b) धारा 33

    (c) धारा 34

    (d) धारा 35

    उत्तर- (c) [ धारा 34 में बालक की आयु निर्धारण की विषय में प्रावधानों का उल्लेख है।]

    Next Story