लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (खास सवाल जवाब)

Lakshita Rajpurohit

20 Dec 2022 7:30 AM IST

  • लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (खास सवाल जवाब)

    लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 से संबंधित कुछ सवाल जो आपकी कानूनी जानकारी बढ़ाएंगे।

    [वस्तुनिष्ठ प्रश्न, हिंदी में]

    1. पॉक्सो अधिनियम प्रवर्तन में आया-

    (a) 14 जनवरी 2012 को

    (b) 14 जुलाई 2012 को

    (c) 14 सितंबर 2012 को

    (d) 14 नवम्बर 2012 को

    उत्तर- (d)

    2. वे शब्द और पद जो इस अधिनियम में प्रयुक्त हुए है परंतु परिभाषित नहीं है, वही अर्थ होगा जो-

    (a) भारतीय दण्ड संहिता,1860 में प्रयुक्त है।

    (b) जो दंड प्रक्रिया संहिता,1973 में प्रयुक्त है।

    (c) जो सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम,2000 में प्रयुक्त है।

    (d) उपरोक्त सभी।

    उत्तर- (d) [धारा 2(2)]

    3. पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत विशेष उपबंधों को जोड़ने का आधार है-

    (a) अनुच्छेद 14

    (b) अनुच्छेद 15(3)

    (c) अनुच्छेद 16(3)

    (d) अनुच्छेद 17

    उत्तर- (b)

    4. मृत्युदण्ड किस प्रकार के हमले में दिया जा सकता?

    (a) गुरुत्तर प्रवेशन लैंगिक हमला।

    (b) गुरुत्तर लैंगिक हमला।

    (c) लैंगिक उत्पीड़न।

    (d) उपर्युक्त सभी।

    उत्तर- (a) [धारा 6]

    5. क' 'ख' के निजी अंगों को स्पर्श करता है। 'ख' की आयु 18 वर्ष से कम है, 'क' दण्डित किया जा सकेगा-

    (a) न्यूनतम एक वर्ष के कारावास से।

    (b) न्यूनतम दो वर्ष के कारावास से।

    (c) न्यूनतम तीन वर्ष के कारावास से।

    (d) न्यूनतम पाँच वर्ष के कारावास से।

    उत्तर- (c) [धारा 8]

    6. बालक को सम्मिलित करने वाली अश्लील सामग्री की भंडारकरण के लिए दंड उपबंधित है-

    (a) धारा 14 में।

    (b) धारा 15 में।

    (c) धारा 16 में

    (d) धारा 17 में।

    उत्तर- (b)

    7. जो कोई इस अधिनियम के अधीन दंडनीय किसी अपराध को करने का प्रयास करेगा या कोई कार्य प्रयास के रूप में करवाएगा दंडित किया जाएगा-

    (a) आजीवन कारावास के आधे तक की अवधि तक के लिए या,

    (b) उपबंधित कारावास की दीर्घतम अवधि के आधे तक के लिए।

    (c) उपरोक्त दोनों।

    (d) आजीवन कारावास।

    उत्तर- (c) [धारा 18]

    8. धारा 19 के अन्तर्गत बालक के विरुद्ध अपराध की रिपोर्ट कौन दे सकता है?

    (a) केवल बालक का संरक्षक।

    (b) केवल बालक के माता-पिता।

    (c) केवल बालक के रिश्तेदार।

    (d) कोई भी व्यक्ति जो अपराध की जानकारी रखता है।

    उत्तर- (d) [धारा 19]

    9. विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति कौन करता?

    (a) राज्य सरकार

    (b) केन्द्र सरकार

    (c) (a) एवं (b) दोनों

    (d) अभियोजन निदेशक

    उत्तर- (a) [धारा 32]

    10. विशेष न्यायालय पदाभिहित कौन करता है?

    (a) राज्य सरकार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से।

    (b) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश।

    (c) या तो (a) या तो (b)।

    (d) (a) एवं (b) दोनों।

    उत्तर- (a) [धारा 28]

    11. बालक के कथन को कौन अभिलिखित करता है?

    (a) उप निरीक्षक की पंक्ति से अन्यून किसी पुलिस अधिकारी द्वारा।

    (b) निरीक्षक से अन्यून 'किसी महिला पुलिस अधिकारी द्वारा।

    (c) या तो (A) या (B) द्वारा।

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

    उत्तर- (b) [धारा 24]

    12. बालक के धारा 164 से संबंधित कथन अभिलिखित किए जायेंगे-

    (a) विशेष न्यायालय द्वारा।

    (b) सेशन न्यायालय द्वारा।

    (c) मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा।

    (d) उपरोक्त किसी भी न्यायालय द्वारा।

    उत्तर- (C) [धारा 25]

    13. पुलिस अधिकारी द्वारा बालक की पहचान मीडिया से संरक्षित की जायेगी जबतक निर्देशित न किया जाए-

    (a) उप निरीक्षक द्वारा।

    (b) राज्य सरकार द्वारा।

    (c) मामले विचारण करने वाले न्यायालय द्वारा।

    (d) विशेष न्यायालय द्वारा।

    उत्तर- (d) [धारा 23]

    14. इस अधिनियम के अंतर्गत, "विशेष न्यायालय द्वारा संज्ञान लेने के संबंध में अभियुक्त को विचारण के लिए-

    (a) सुपुर्द करना अनिवार्य है।

    (b) बिना सुपुर्दगी के संज्ञान ले सकता है।

    (c) विशेष न्यायालय अपनी प्रक्रिया स्वयं निर्धारित करेगा।

    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

    उत्तर- (b) [धारा 33]

    15. कैमरा ट्रायल की संकल्पना किस धारा के अंतर्गत है?

    (a) धारा 34

    (b) धारा 35

    (c) धारा 36

    (d) धारा 37

    उत्तर- (d)

    पॉक्सो अधिनियम के उद्देश-

    • 18 साल से कम उम्र के बच्चों को यौन उत्पीड़न, यौन हमले और पोर्नोग्राफी से सुरक्षा।

    • विभिन्न चरणों में बच्चे के हितों की रक्षा करना जैसे – रिपोर्टिंग, साक्ष्य की रिकॉर्डिंग, जांच और अपराधों का परीक्षण।

    • विशेष किशोर पुलिस इकाई में शिकायत दर्ज होते ही राहत एवं पुनर्वास प्रदान करना।

    • यौन मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए विशेष अदालतों को निर्धारित करता है।

    Next Story