सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद सर्जरी से दृष्टि गंवाने के आरोप पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की

Amir Ahmad

19 Jun 2025 2:49 PM IST

  • सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद सर्जरी से दृष्टि गंवाने के आरोप पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की

    कलकत्ता हाईकोर्ट ने सरकारी अस्पताल में हुई मोतियाबिंद सर्जरी को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी, जिसमें एक मरीज ने आंखों की रोशनी चली जाने की शिकायत की है।

    जस्टिस अमृता सिन्हा ने निर्देश दिया,

    "राज्य की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सरकारी वकील को निर्देश दिया जाता है कि वह आवश्यक निर्देश प्राप्त करें और इस अदालत के समक्ष द्वितीय और तृतीय प्रतिवादियों द्वारा संचालित मोतियाबिंद सर्जरी कार्यक्रम से संबंधित रिपोर्ट दाखिल करें। रिपोर्ट में कार्यक्रम का पूरा विवरण संलग्न किया जाए। यह भी जानकारी दी जाए कि क्या सर्जरी के बाद किसी मरीज की ओर से कोई शिकायत प्राप्त हुई है। रिपोर्ट 10 जुलाई, 2025 तक तैयार कर प्रस्तुत की जाए।"

    मौजूदा मामले में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि राज्य सामान्य अस्पताल और उसके अधिकारियों (द्वितीय और तृतीय प्रतिवादी) ने मोतियाबिंद की सर्जरी के दौरान अपने कर्तव्यों का समुचित निर्वहन नहीं किया, जिससे याचिकाकर्ता को अपनी दृष्टि खोनी पड़ी।

    याचिकाकर्ता ने इस घटना की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग की और दृष्टि खोने के लिए मुआवज़े और हर्जाने की भी प्रार्थना की।

    उक्त तथ्यों के आलोक में अदालत ने राज्य सरकार से इस मामले पर रिपोर्ट तलब की है।

    Next Story