हाईकोर्ट ने 'जज द्वारा सीनियर एडवोकेट को तरजीह देने' का आरोप लगाने वाले वकील की फेसबुक पोस्ट पर नाराजगी जताई

Amir Ahmad

3 Aug 2024 1:00 PM IST

  • हाईकोर्ट ने जज द्वारा सीनियर एडवोकेट को तरजीह देने का आरोप लगाने वाले वकील की फेसबुक पोस्ट पर नाराजगी जताई

    बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक वकील की फेसबुक पोस्ट पर नाराजगी जताई। उक्त पोस्ट में वकील ने जजों पर सीनियर एडवोकेट को तरजीह देने और आदेश पारित करने में उनके फेस वैल्यू का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

    जस्टिस अजय गडकरी और जस्टिस डॉ. नीला गोखले की खंडपीठ ने यह देखकर परेशान हुए कि वकील ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दो जजों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए कुछ तुच्छ आरोप लगाए। हालांकि बाद में पोस्ट हटा दी गई।

    जस्टिस गडकरी ने सीनियर एडवोकेट गिरीश कुलकर्णी से कहा, जो आपराधिक मामले के लिए पीठ के समक्ष थे और स्थगन की मांग कर रहे थे,

    "हमें यह तब पता चला, जब बार के कुछ सदस्यों ने इसे हमारे पास भेजा। कृपया इसे पढ़ें।"

    खंडपीठ ने कहा,

    "अब अगर हम आपको कुछ सुविधा देते हैं तो फिर से कोई अन्य एडवोकेट कहेगा कि हम पक्षपाती हैं। सीनियर एडवोकेट की फैस वैल्यू पर चलते हैं। लेकिन यह सच नहीं है। हमें बहुत स्पष्ट होना चाहिए।"

    जजों ने कहा कि कुछ वकीलों द्वारा इस तरह की पोस्ट और हरकतें परेशान करने वाली हैं।

    खंडपीठ ने खचाखच भरे कोर्ट रूम में कहा,

    "ये परेशान करने वाले हैं। लेकिन ये बार के बेईमान तत्व हैं, जिनके पास करने के लिए कोई और काम नहीं है। उनके पास कोई उत्पादक काम नहीं है, इसलिए वे ये सब करते हैं।"

    खंडपीठ ने कहा कि वह इसी मुद्दे पर आदेश पारित करने और उस वकील का नाम बताने का प्रस्ताव रखती है, जिसने आपत्तिजनक पोस्ट किए और उसे न्यायाधीशों के बीच मे वायरल किया।

    जस्टिस गडकरी ने मौखिक रूप से टिप्पणी करते हुए कहा,

    "यह व्यक्ति हमें सोशल मीडिया पर वायरल करना चाहता है लेकिन हम उसे न्यायपालिका में वायरल कर देंगे। हम इसकी कॉपी इस हाईकोर्ट के सभी 65 जजों और अधीनस्थ न्यायालयों के 2,400 जजों को वितरित करेंगे। जिससे जजों को पता चले कि यह वही व्यक्ति है, जिसने मौजूदा जजों के खिलाफ ये आरोप लगाए हैं।"

    कुलकर्णी ने अदालत से कहा कि ऐसे वकीलों के कारण संस्थान की छवि खराब होती है। यदि उन्हें ऐसा करने दिया गया तो इससे संस्थान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

    Next Story