BCI | कोल्हापुर मंदिर की हाथिनी महादेवी | JAG | यासीन मलिक | मेधा पाटकर: कोर्ट्स टुडे - 08.08.25
आज की बड़ी कानूनी खबरें — सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनरोलमेंट के दौरान बार काउंसिल "ऑप्शनल फीस" नहीं ले सकती। कोल्हापुर मंदिर की हाथी 'महादेवी' को वंतारा ले जाने के खिलाफ याचिका पर SC में सुनवाई। SC ने JAG पदों पर पुरुषों के लिए अधिक आरक्षण देने की पॉलिसी रद्द की। दिल्ली हाईकोर्ट ने आतंकी फंडिंग मामले में यासीन मलिक से NIA की फांसी की मांग पर जवाब मांगा। राजस्थान हाईकोर्ट ने नाबालिग बलात्कार पीड़िता के पिता की गर्भसमापन याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने Delhi LG विनय कुमार सक्सेना के मानहानि मामले में मेधा पाटकर की दोषसिद्धि बरकरार रखी। पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें-