सुप्रीम कोर्ट मुस्लिम पर्सनल लॉ में बहुविवाह और निकाह हलाला की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अक्टूबर में सुनवाई करेगा (वीडियो)
सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ दशहरा की छुट्टियों (अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में) के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ (Muslim Personal Law) द्वारा अनुमत बहुविवाह (Polygamy) और निकाह हलाला (Nikah Halala) की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करेगी।
जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस सुधांशु धूलिया की 5 जजों की पीठ के समक्ष इन प्रथाओं को चुनौती देने वाली आठ याचिकाओं को मंगलवार को सूचीबद्ध किया गया।
पीठ ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को नोटिस जारी किया और दशहरा की छुट्टियों के बाद सुनवाई के लिए याचिकाओं को पोस्ट किया। मार्च 2018 में मामलों को 3-न्यायाधीशों की पीठ द्वारा 5-न्यायाधीशों की पीठ को भेजा गया था।
देखिये वीडियो