तिहाड़ जेल ने तीन आरोपियों के लिए बंद की टेलीफोन सुविधा, कोर्ट ने सुपरिटेंडेंट्स और लॉ ऑफिसर को समन भेजा (वीडियो)

Update: 2023-01-06 14:18 GMT

दिल्ली की एक अदालत ने 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों में बड़े साजिश के मामले में तीन आरोपियों- शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और शिफा-उर-रहमान के लिए टेलीफोन सुविधा बंद करने पर तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट्स और लॉ ऑफिसर (कारागार) को तलब किया है।

दो जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल के दो अधीक्षक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत की अदालत के समक्ष उपस्थित हुए। प्राथमिकी 59/2020 अदालत के समक्ष लंबित है।

देखिये वीडियो

Full View

Tags:    

Similar News

Cannabis Legalization in India