निर्भया केस : दोषी अक्षय कुमार सिंह की क्यूरेटिव याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा विचार
दिल्ली गैंगरेप- हत्या के मामले में सजायाफ्ता अक्षय कुमार सिंह ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की थी, जिस पर आज सुनवाई की जाएगी।
क्यूरेटिव याचिका पर गुरुवार को दोपहर 1 बजे जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आर एफ नरीमन, जस्टिस आर बानुमति और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच द्वारा चेंबर में विचार किया जाएगा।
सभी चार दोषियों की फांसी 1 फरवरी को सुबह 6 बजे निर्धारित है।
14 जनवरी को 5-न्यायाधीश की पीठ ने मुकेश सिंह और विनय शर्मा क्यूरेटिव याचिकाओं को खारिज कर दिया था। मुकेश ने बाद में राष्ट्रपति के समक्ष एक दया याचिका प्रस्तुत की, जिसे 17 जनवरी को खारिज कर दिया गया। बुधवार को जस्टिस आर बनुमथी, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एएस बोपन्ना की तीन न्यायाधीशों की पीठ ने राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका की अस्वीकृति को चुनौती देने वाली मुकेश की रिट याचिका को खारिज कर दिया।
अक्षय कुमार सिंह ने क्यूरेटिव याचिका में सजा को कम करने की मांग की है। इसी के साथ एक फरवरी को फांसी देने के लिए जारी डेथ वारंट के टलने के आसार और बढ़ गए हैं। अक्षय के पास हालांकि अभी राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाने का संवैधानिक अधिकार अभी भी मौजूद है।
गौरतलब है कि पटियाला हाउस कोर्ट ने सात जनवरी को चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी किया था। 17 जनवरी को मुकेश की दया याचिका खारिज होने पर अदालत ने नया डेथ वारंट जारी कर एक फरवरी की सुबह 6 बजे फांसी देने के लिए नया डेथ वारंट जारी किया।
ये वारंट शत्रुघ्न चौहान मामले में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के आधार पर दिया गया जिसमें कहा गया था कि दया याचिका खारिज होने के बाद सजा के लिए कम से कम 14 दिनों का समय दिया जाना चाहिए।