जय शाह मानहानि मामला : सुप्रीम कोर्ट द वायर की याचिका पर 27 अगस्त को सुनवाई करेगा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह द्वारा द वायर वेब पोर्टल के खिलाफ दाखिल आपराधिक मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट अब 27 अगस्त को सुनवाई करेगा।
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और मुकुल रोहतगी रहे प्रस्तुत
शुक्रवार को याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एम. आर. शाह की पीठ को केस की जानकारी दी और कहा कि इस मामले की नियमित सुनवाई नॉन- मिसलेनियस डे के दिन लगाई जाए। जय शाह की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने भी इस पर सहमति जताई। इसके बाद पीठ ने मामले की सुनवाई 27 अगस्त को तय की है।
क्या है यह पूरा मामला ?
दरअसल सुप्रीम कोर्ट द वायर की पत्रकार रोहिणी सिंह व संपादकों की याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें गुजरात हाईकोर्ट के एक फैसले को चुनौती दी गई है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में चल रहे ट्रायल पर अंतरिम रोक लगा दी थी।
गौरतलब है कि गुजरात हाईकोर्ट ने वेब पोर्टल द वायर की पत्रकार रोहिणी सिंह की याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने जय शाह द्वारा दाखिल आपराधिक मानहानि केस को रद्द करने की मांग की थी।
आपराधिक मानहानि के मामले में महानगर मजिस्ट्रेट ने 13 नवंबर 2017 को सभी उत्तरदाताओं को बुलाया था। कोर्ट ने वेब साइट के खिलाफ यह आदेश दिया था कि वो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अमित शाह के खिलाफ किसी विशेष रुप में समाचार नही प्रकाशित कर सकते हैं। जिसके बाद द वायर ने हाईकोर्ट का रुख किया था लेकिन हाईकोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी थी।