इलाहाबाद हाईकोर्ट ने HCBA अध्यक्ष से प्रयागराज में वकीलों पर पुलिस हमले की घटनाओं का ब्यौरा देते हुए हलफनामा दाखिल करने को कहा

Amir Ahmad

6 Feb 2025 9:38 AM

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने HCBA अध्यक्ष से प्रयागराज में वकीलों पर पुलिस हमले की घटनाओं का ब्यौरा देते हुए हलफनामा दाखिल करने को कहा

    4 फरवरी को प्रयागराज में वकीलों पर हमला करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करने वाली एक आपराधिक रिट जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से वकीलों पर पुलिस की बर्बरता की सभी घटनाओं का ब्यौरा देते हुए हलफनामा दाखिल करने को कहा।

    सीनियर एडवोकेट और बार अध्यक्ष अनिल तिवारी द्वारा मामले का उल्लेख किए जाने पर सुनवाई करते हुए जस्टिस महेश चंद्र त्रिपाठी और जस्टिस प्रशांत कुमार की खंडपीठ ने उनसे प्रयागराज शहर में वकीलों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता की सभी घटनाओं को रिकॉर्ड पर लाने को कहा।

    ध्यान रहे कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस को एक पत्र लिखा, जिसमें इस बात पर प्रकाश डाला गया कि पुलिस ने वकीलों को हाईकोर्ट पहुंचने से रोका और कुछ VIP मूवमेंट के लिए सड़क को अवरुद्ध कर दिया। इसमें कहा गया कि पुलिस ने वकीलों पर हमला किया जब उन्होंने सड़क तक पहुंचने के लिए कहा।

    चीफ जस्टिस ने निर्देश दिया कि पत्र को आपराधिक जनहित याचिका में बदल दिया जाए। इसे जस्टिस महेश चंद्र त्रिपाठी और जस्टिस प्रशांत कुमार की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाए।

    पीआईएल का उल्लेख करते हुए तिवारी ने अदालत का ध्यान 2 अन्य मामलों की ओर दिलाया, जहां कुंभ मेला क्षेत्र में जाते समय वकीलों को उनकी पत्नियों के सामने पुलिस द्वारा कथित रूप से पीटा गया।

    न्यायालय के समक्ष यह कहा गया कि ऐसे ही मामले में भले ही वकील के पास कुंभ क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए वैध पास था, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर उसका पास छीन लिया और फाड़ दिया।

    यह प्रस्तुत किया गया कि वकील को पीटा गया और उसके कपड़े छीन लिए गए। न्यायालय ने सीनियर एडवोकेट से हलफनामे के साथ घटनाओं के वीडियो उपलब्ध कराने को कहा। जब सीनियर एडवोकेट ने कहा कि वीडियो लिंक वकीलों के बीच प्रसारित किया जाएगा तो न्यायालय ने वकील से कहा कि वे वीडियो प्रसारित न करें बल्कि न्यायालय को उपलब्ध कराएं। मामले की सुनवाई आज दोपहर 3 बजे होगी।

    Next Story