अतुल सुभाष आत्महत्या | आरोपी पत्नी ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अग्रिम जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया
Amir Ahmad
14 Dec 2024 4:10 PM IST
34 वर्षीय बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष की पत्नी ने अपने तीन परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उनके खिलाफ दर्ज FIR के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की।
सुभाष जिन्होंने कथित तौर पर वैवाहिक मामलों को दायर करके अपनी पत्नी द्वारा कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी, ने अपने पीछे न्याय मिलना चाहिए की तख्ती और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है।
उन्होंने 81 मिनट का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार के सदस्यों पर यूपी के जौनपुर जिले के फैमिली कोर्ट में तलाक, गुजारा भत्ता और बच्चे की कस्टडी को लेकर चल रही कानूनी लड़ाई के दौरान उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
अतुल के भाई विकास कुमार ने निकिता और उनके तीन परिवार के सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बेंगलुरु में FIR दर्ज कराई।
हाईकोर्ट की वेबसाइट के अनुसार आरोपी निकिता, उसकी मां (निशा सिंघानिया), उसके भाई (अनुराग सिंघानिया) और उसके चाचा (सुशील सिंघानिया) ने शुक्रवार को अग्रिम जमानत याचिका दायर की।
इस मामले की सुनवाई इस सप्ताह के अंत में होने की संभावना है। इस आत्महत्या मामले के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई, जिसमें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि घरेलू हिंसा और दहेज कानूनों के तहत दर्ज मामलों में पति और उसके परिवार के सदस्यों को परेशान न किया जाए।