महिला ने कहा, वैवाहिक अधिकारों की बहाली संबंधी आदेश को मानने के लिए वह बाध्य नहीं; सुप्रीम कोर्ट ने अकेले छोड़ दिये जाने की उसकी याचिका खारिज की [आर्डर पढ़े]
LiveLaw News Network
28 Sept 2018 10:41 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने एक पत्नी की याचिका को खारिज कर दिया जिसने निजता पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व के एक फैसले पर भरोसा करते हुए कहा था कि उसे पूरा हक है कि उसे अकेले छोड़ दिया जाए और उस पर वैवाहिक अधिकारों की बहाली से संबन्धित आदेश को पूरा करने के लिए दवाब नहीं डाला जा सकता।
वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर नफाडे ने केएस पुत्तुस्वामी एवं अन्य बनाम भारत संघ मामले में न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ के फैसले को उद्धृत किया।
दीवानी प्रक्रिया संहिता के आदेश XXI, नियम 32 और 33 के प्रावधानों के संदर्भ में विवाद का मुद्दा यह था कि वैवाहिक अधिकारों की बहाली के परिणामस्वरूप सम्पत्तियों को कुर्क किया जा सकता है या नहीं।
महिला की याचिका को “अपरिपक्व” बताते हुए न्यायमूर्ति यूयू ललित और मोहन एम शांतनागौदर की पीठ ने इसे खारिज कर दिया और कहा, “हमने इस याचिका को पढ़ा है। ...याचिकाकर्ता के पति ने वैवाहिक अधिकारों को बहाल किए जाने के लिए आवेदन दिया है। हमारी राय में, यह मामला इस समय असामयिक है। इसलिए हम इस याचिका पर गौर नहीं करेंगे”।
निजता के बारे में आए कोर्ट के फैसले को इस बारे में उद्धृत किया गया। वकील ने कहा, “किसी व्यक्ति की निजता उसकी गरिमा का आवश्यक हिस्सा है...एक अंतर्निहित वैल्यू के रूप में मानवीय गरिमा एक हकदारी है या संविधान के द्वारा अपने आप में संरक्षित हित है...स्वतन्त्रता का अर्थ व्यापक है और निजता इसका एक हिस्सा है... हर स्वतन्त्रता का निजी रूप से उपभोग नहीं किया जा सकता... लेकिन अन्य स्वतन्त्रता को निजी दायरे में हासिल किया जा सकता है...”।