जिला अदालतें दे रही हैं आधिकारिक भाषा को बढ़ावा; अब नई दिल्ली जिला में काम करने वाले अदालती कर्मचारी दे सकते हैं हिंदी में छुट्टी का आवेदन

LiveLaw News Network

8 Aug 2018 4:19 PM GMT

  • जिला अदालतें दे रही हैं आधिकारिक भाषा को बढ़ावा; अब नई दिल्ली जिला में काम करने वाले अदालती कर्मचारी दे सकते हैं हिंदी में छुट्टी का आवेदन

    नई दिल्ली जिले की सत्र और जिला अदालतों ने एक सर्कुलर जारी कर सभी कर्मचारियों से कहा है कि वे अब से सिर्फ हिंदी में ही छुट्टियों की अर्जी दें।

    जिला और सत्र जज पूनम बम्बा ने यह सर्कुलर हिंदी में ही जारी किया है।

    सर्कुलर में सभी श्रेणियों के कर्मचारियों से कहा गया है कि वे छुट्टी के अपने आवेदन हिंदी में ही दें।

    सर्कुलर के अनुसार, ऐसा कोर्ट के दैनिक कार्यों में हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए किया गया है और कोर्ट के काम काज में इस भाषा का प्रयोग कर इसके बारे में दिलचस्पी बढ़ाना है।

    यह सर्कुलर हिंदी दिवस से ऐन पहले जारी किया गया है जो हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है।

    गौर करने वाली बात है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुकदमादारों की सुविधा के लिए फैसलों को स्थानीय भाषा में उपलब्ध कराकर क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने की बात कह चुके हैं।

    दिल्ली की जिला अदालतें कई तरह के कदम उठाकर हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने का प्रयास करती रही हैं।

    इस वर्ष के शुरू में, करकरडूमा जिला अदालत के कर्मचारियों को हिंदी में टाइप करने का प्रशिक्षण दिया गया।

    इस वर्ष जनवरी में एक सर्कुलर जारी कर कर्मचारियों को कार्यालयीय कार्यों में हिंदी के प्रयोग की हिदायत दी गई थी।


     
    Next Story