Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य सुर्खियां

PAN से आधार लिंक करने का मामला: बिनॉय विस्वम ने सुप्रीम कोर्ट से फिर इंकम टैक्स के सेक्शन 139 AA को रद्द करने की मांग की

LiveLaw News Network
26 Oct 2017 8:15 AM GMT
PAN से आधार लिंक करने का मामला: बिनॉय विस्वम ने सुप्रीम कोर्ट से फिर इंकम टैक्स के सेक्शन 139 AA को रद्द करने की मांग की
x

CPI नेता बिनॉय विस्वम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दो जजों की बेंच के उस आदेश पर फिर से विचार करने की मांग की है जिसमें इंकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 139 AA की संवैधानिकता को बरकरार रखा गया था। इस एक्ट के मुताबिक आयकर रिटर्न के लिए PAN से आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य है।

9 जून के इस फैसले में जस्टिस ए के सिकरी और जस्टिस अशोक भूषण ने कहा था कि इस प्रावधान की संवैधानिकता को संविधान पीठ के सामने लंबित संविधान के अनुच्छेद 21 के मामले  में फैसले तक बरकरार रखा जाता है। तब तक सेक्शन 139 AA की उपधारा 2 पर आंशिक रूप से रोक लगाई जाती है।

जस्टिस आर एफ नरीमन के फैसले को बताते हुए विस्वम ने कहा है कि तीन तलाक मामले में संविधान पीठ ने इस फैसले को पलट दिया है। जस्टिस नरीमन ने अपने फैसले में कहा है कि

बिहार राज्य बनाम बिहार डिस्टिलेरी लिमिटेड, (1997) 2 SCC 453] , SCC पैरा 22, एमपी राज्य बनाम राकेश कोहली (2012) 6 SCC 312 : (2012) 3 SCC (Civ) 481] , SCC पैरा 17 से 19, राजबाला बनाम हरियाणा राज्य  (2016) 2 SCC 445] , SCC पैरा 53 से 65 , बिनॉय विस्वम बनाम भारत सरकार, 2017) 7 SCC 59] , SCC पैरा 80 से 82, मैक्डॉवल 1996) 3 SCC 709] में अनुच्छेद 14 के तहत किसी भी मनमाने कानून को रद्द करने के औजार के तौर पर देखा गया। मैक्डॉवल मामले में कोर्ट ने गौर किया है कि कई दूसरे फैसलों पर विचार नहीं किया गया जो बराबर या ज्यादा मजबूत थे। यहां तक कि इसमें दिए गए कारणों में भी खामियां हैं। इसलिए ये फैसला अब अच्छा कानून नहीं है।

इसके बाद जस्टिस के एस पुट्टास्वामी बनाम भारत सरकार मामले में नौ जजों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से मानी कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है और संविधान के अनुच्छेद 21 का हिस्सा है।

याचिका में कहा गया है कि PAN से आधार कार्ड को लिंक करने का प्रावधान उद्देश्य के खिलाफ है। विस्मव के फैसले में कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद  19(1)(g) के तहत ही विचार किया था इसलिए निजता के अधिकार पर आए फैसले के बाद इस पर संविधान पीठ के फैसले के नजरिए से विचार किया जाना चाहिए।

सिर्फ PAN कार्ड के कालाधन, आतंकी फंडिंग जैसे मामलों में दुरुपयोद के आरोपों के आधार पर किसी सामान्य नागरिकों को अपने बायोमीट्रिक देने के लिए कार्रवाई के लिए तर्कसंगत नहीं माना जा सकता। इसलिए शायरा बानों और फिर निजता के अधिकार पर संविधान पीठ के फैसले के मद्देनजर  इंकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 139 AA को रद्द किया जाना चाहिए क्योंकि ये संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन करता है।

Next Story