- Home
- /
- ताजा खबरें
- /
- ' चौकीदार चोर है'...
' चौकीदार चोर है' टिप्पणी करने पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी, कहा बंद हो केस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में "चौकीदार चोर है" टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांग ली है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट के हवाले से ये टिप्पणी करने पर बिना शर्त माफी मांगते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि न्याय की प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की उनकी कोई मंशा या इरादा नहीं रहा है।
इससे पहले बीते 30 अप्रैल को राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था, "मैं सुप्रीम कोर्ट के हवाले से की गई टिप्पणियों के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं।"
गौरतलब है कि राफेल मामले में अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी नोटिस पर अपना जवाब दाखिल करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराया था कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से वह टिप्पणी चुनाव प्रचार की सरगर्मी में की थी।
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाबी हलफनामे में राहुल गांधी ने कहा है कि कोर्ट की अवमानना करना कभी भी उनकी मंशा नहीं रही।