SCBA चुनाव परिणाम : सीनियर एडवोकेट विकास सिंह प्रेसिडेंट चुने गए

LiveLaw News Network

27 April 2022 7:36 PM GMT

  • SCBA चुनाव परिणाम : सीनियर एडवोकेट विकास सिंह प्रेसिडेंट चुने गए

    सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने अपनी कार्यकारी समिति के लिए बुधवार को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए। सीनियर एडवोकेट विकास सिंह को प्रेसिडेंट, सीनियर एडवोकेट प्रदीप कुमार राय को वाइस प्रेसिडेंट और एडवोकेट राहुल कौशिक को माननीय सचिव चुना गया।

    एससीबीए चुनावों में सीनियर एडवोकेट विकास सिंह (वर्तमान अध्यक्ष) और रंजीत कुमार और एडवोकेट नीरज श्रीवास्तव ने प्रेसिडेंट पद के लिए चुनाव लड़ा।

    प्रेसिडेंट पद के लिए सीनियर एडवोकेट प्रदीप राय व सुकुमार पट्ट जोशी व एडवोकेट एस सदाशिव रेड्डी मैदान में थे।

    सचिव पद के लिए एडवोकेट मनीष कुमार, अर्धेंदु कुमार प्रसाद, राहुल कौशिक, अनिल कुमार हुड्डा और ए भास्कर ने चुनाव लड़ा।

    एडवोकेट सस्मिता त्रिपाठी, अनिलेंद्र कांत श्रीवास्तव संयुक्त सचिव पद के लिए धर्मेंद्र प्रताप सिंह यादव, पूर्णिमा जौहरी, कौशल किशोर लाल गौतम, रोहित पांडेय और अल्दानिश रीन ने चुनाव लड़ा था।

    कोषाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट युदंधार पवार झा, अनुराग पांडेय, विभु शंकर मिश्रा, राजेश कुमार मौर्य व पूनम अग्रवाल पाराशर प्रत्याशी थे।

    Next Story