तुषार मेहता को बनाया गया नया सॉलीसिटर जनरल

LiveLaw News Network

10 Oct 2018 2:48 PM GMT

  • तुषार मेहता को बनाया गया नया सॉलीसिटर जनरल
    वरिष्ठ वकील और एडिशनल सॉलीसिटर जनरल  तुषार मेहता को सॉलीसिटर जनरल नियुक्त किया गया है।

    कैबिनेट कमेटी की नियुक्ति समिति ने ये आदेश जारी करते हुए कहा है कि उनका कार्यकाल 30 जून 2020 या अगले आदेश तक रहेगा।

    SG रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद अक्तूबर 20, 2017 से ये पद खाली था। तुषार मेहता को 30 जून 2014 को ASG नियुक्त किया गया था।

    तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में कई बडे केसों में पैरवी की है

    • आधार केस में वो UIDAI के लिए पेश हुए

    • अयोध्या रामजन्मभूमि- बाबरी विवाद में वो यूपी सरकार की ओर से पेश हो रहे हैं

    • 377 मामले में वो केंद्र की ओर से पेश हुए

    • कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की याचिका पर वो केंद्र की ओर से पेश हुए

    • भीमा कोरेगांव केस में महाराष्ट्र सरकार की ओर से

    • रोहिंग्या मामले में केंद्र की ओर से

    • असम में NRC मामले में असम सरकार की ओर से पेश हो रहे हैं।

    • एयरसेल मैक्सिस केस में वो पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई और ईडी की तरफ से पेश हुए।


    वहीं 2G मामले में स्पेशल कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील के लिए उन्हें स्पेशल पीपी बनाया गया है।

    दिल्ली हाईकोर्ट में वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ इनकम टैक्स की तरफ से पेश हुए थे।
    Next Story