शादी की समाप्ति की घोषणा के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एक दूसरे का फोटो सोशल मीडिया सहित कहीं भी नहीं डालें [आर्डर पढ़े]

LiveLaw News Network

20 Jan 2018 8:07 AM GMT

  • शादी की समाप्ति की घोषणा के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एक दूसरे का फोटो सोशल मीडिया सहित कहीं भी नहीं डालें [आर्डर पढ़े]

    सुप्रीम कोर्ट ने शादी को विघटित करते हुए एक बहुत ही दिलचस्प निर्देश दिया : न तो पति और न ही पत्नी सोशल मीडिया या ऑनलाइन सहित एक दूसरे का फोटो किसी भी जगह किसी भी रूप में नहीं डालेंगे।”

    सुप्रीम कोर्ट ने पति और पत्नी दोनों को एक शिकायत की सुनवाई के दौरान कोर्ट में बुलाया था। कोर्ट में यह शिकायत पत्नी ने की थी।

    इन लोगों ने मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ से कहा, “वे विवाद को ख़त्म करना चाहते हैं और इसलिए उनकी शादी को समाप्त कर दिया जाए और याचिकाकर्ता पति को अंतिम फैसले के रूप में गुजारा भत्ता देने की अनुमति दी जाए और पत्नी द्वारा दायर शिकायत को निरस्त कर दिया जाए।”

    कोर्ट ने इसके बाद उनकी शादी को समाप्त घोषित कर दिया। पति को कोर्ट ने 37 लाख रुपए पत्नी को स्थायी गुजारा भत्ता के रूप में देने को कहा और उसके खिलाफ सभी तरह के आपराधिक मामले को निरस्त कर दिया।

    पीठ ने कहा, “दोनों ही पक्षों द्वारा तलाक के आवेदनों में एक दूसरे पर लगाए गए सारे आरोप रिकॉर्ड से हटा दिए जाएं। इसका मतलब यह हुआ कि दोनों में से किसी भी पक्ष को अदालती बहस की प्रमाणित कॉपी नहीं दी जाएगी।”


    Next Story