पद्मावत की रिलीज पर बैन को फिल्म निर्माताओं ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, गुरुवार को सुनवाई

LiveLaw News Network

17 Jan 2018 9:58 AM GMT

  • पद्मावत की रिलीज पर बैन को फिल्म निर्माताओं ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, गुरुवार को सुनवाई

    विवादों में घिरी फिल्म पद्मावत को लेकर विरोध थमा नहीं है। अब फिल्म के निर्माता इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। अपनी याचिका में फिल्म निर्मातों ने कई राज्यों द्वारा फिल्म की रिलीज पर बैन लगाने को चुनौती दी है। पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होनी है।

    इस मुद्दे पर बुधवार सुबह निर्माताओं की ओर से पेश वकील महेश अग्रवाल ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के बेंच के सामने इस याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। चीफ जस्टिस इस मामले की गुरुवार को सुनवाई के लिए तैयार हो गए हैं।

    जानकारी के मुताबिक रिलीज से पहले ही राजस्थान, हरियाणा, उतराखंड व अन्य कुछ बीजेपीशासित राज्यों में फिल्म के रिलीज पर बैन लगाने की घोषणा की गई है। वहीं फिल्म निर्मातों ने अपनी याचिका में इस बैन को गैरकानूनी बताया है। उनका कहना है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को प्रमाणपत्र जारी किया है। नियमों के मुताबिक अगर किसी इलाके में कानून व्यवस्था बिगडती हो तो ही इस तरह का बैन लगाया जा सकता है। लेकिन राज्य सरकार इस तरह पूरे राज्य में बैन नहीं लगा सकती। राज्य सरकार को इस तरह का अधिकार नहीं है।

    गौरतलब है कि इस फिल्म पर पहले से ही विवाद रहा है। देश के कई हिस्सों में इसे लेकर धरना प्रदर्शन हुआ और फिर सेंसर बोर्ड ने फिल्म का नाम बदलने व कुछ संशोधन के बाद इसे हरी झंडी दी।

    वहीं पहले दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि ये काम सेंसर बोर्ड का है और किसी को भी उसमें दखल देने का अधिकार नहीं है। यहां तक कि सार्वजनिक पदों पर बैठे लोगों को भी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

    Next Story